Bareilly News: क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन में दिखाया दमखम

बरेली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ओर से मंगलवार को पूर्वी क्षेत्रीय खेल टूर्नामेंट का आगाज भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर में हुआ। पहले दिन 100 मीटर महिला एवं पुरुष दौड़, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, कैरम और बैडमिंटन के पहले दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी क्षेत्र के 19 संस्थानों के कुल 508 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि परिषद की ओर से इस तरह के आयोजन नियमित तौर पर किए जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक उपयुक्त मंच मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (शोध) डॉ. संजय सिंह, संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. एसके मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी, डाॅ. सोहिनी डे, डॉ. किरनजीत सिंह, डाॅ. अभिषेक आदि उपस्थित रहे। संवाद

#ShowedStrengthInCricket #Football #Badminton #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन में दिखाया दमखम #ShowedStrengthInCricket #Football #Badminton #VaranasiLiveNews