Aligarh: गोली मारकर हत्या, पुलिस से नोकझोंक, हंगामा और तीन घंटे जाम के बाद दादा हुआ जमीन देने को तैयार
अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद में पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में युवक सोनू की जान चली गई। उसका पिता जिंदगी मौत से जूझ रहा है। इस हत्याकांड के बाद बिफरी महिलाओं ने बरौला बाईपास पर जाम लगा दिया। तीन घंटे तक हंगामा रहा। कानून व्यवस्था का सवाल बना। इतना सब होने के बाद घायल प्रवेश के पिता प्रवेश के बच्चों को जमीन का हिस्सा देने को राजी हुए। इस आश्वासन के बाद ही जाम खुला। डेढ़ साल पहले रखी इस संपत्ति विवाद की नींव घायल प्रवेश की पत्नी विद्या देवी व मृत सोनू की पत्नी यशोदा ने बिलखते हुए बताया कि इस संपत्ति विवाद की नींव प्रवेश के पिता हरप्रसाद ने लिखा पढ़ी कर डेढ़ साल पहले रखी थी। उन्होंने अपने पैतृक मकान व बगल के एक बीघा के प्लाट का बंटवारा करते हुए तीन बेटों के नाम लिखापढ़ी कर दी। मगर प्रवेश को कुछ नहीं दिया। हालांकि प्रवेश अपनी पत्नी, दोनों बेटों, उन दोनों की पत्नियों व पांच वर्ष के नाती संग उसी मकान में रहते आ रहे हैं। प्लाट के हिस्से में भी विद्या उपले बनाती हैं। खुद प्रवेश मजदूरी करते हैं, जबकि सोनू एक ताला कारखाने में काम करता था, जबकि दूसरा बेटा कृष्ण गोपाल दूसरे कारखाने में काम करता है। अब तक तो प्रवेश के दो भाई उन पर मकान व प्लाट खाली करने का दबाव बनाते रहते थे। प्रवेश यह कहकर बात टाल देते कि पिता से बात करेंगे। धीरे धीरे टकराव बढऩे लगा था। छह माह से विवाद तूल पकड़ रहा था। अब वे जबरन खाली करने का दबाव बनाने लगे थे। कल आए दरोगा ने दिया था छह माह का समय विद्या देवी के अनुसार दबाव के क्रम में कई बारकहासुनी हुई। अब आकर दिनेश व रवेंद्र ने हमारी शिकायत पुलिस में कर दी थी। बुधवार को इलाके के दरोगा हमारे पास आए थे। तब उन्होंने हमारे नाम संपत्ति की लिखा पढ़ी न होने के चलते उसे खाली करने को कहा था। तब प्रवेश ने दरोगा से यह कहकर छह माह का समय ले लिया था कि तब तक अपना घर बनवा लेंगे। इसके बाद बृहस्पतिवार सुबह जब विद्या देवी उपले बनाने वाले स्थान पर कूड़ा साफ करने लगी। तभी वहां विवाद शुरू हो गया। उस समय तक दोनों बेटे काम पर चले गए थे। पिता को जब पीटा गया तो खबर पाकर बड़ा बेटा आ गया। वह भी झगड़े में शामिल हो गया।
#CityStates #Aligarh #MurderProperty #ShotDead #Hungama #BaraulaJafrabadAligarh #AligarhCrimeNews #AligarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:30 IST
Aligarh: गोली मारकर हत्या, पुलिस से नोकझोंक, हंगामा और तीन घंटे जाम के बाद दादा हुआ जमीन देने को तैयार #CityStates #Aligarh #MurderProperty #ShotDead #Hungama #BaraulaJafrabadAligarh #AligarhCrimeNews #AligarhNews #VaranasiLiveNews
