Hamirpur (Himachal) News: बैठक में नहीं पहुंचे दुकानदार, व्यापार मंडल चलाएगा संपर्क अभियान
भोटा व्यापार मंडल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई थी बैठक, नहीं हो पाई चर्चा300 में से 25 व्यापारी ही पहुंचे, दोबारा बुलाई जाएगी बैठक संवाद न्यूज एजेंसीभोटा (हमीरपुर)। व्यापार मंडल की बैठक में स्वयं दुकानदार ही दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। भोटा व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी बनने के बाद आयोजित बैठक में 300 में से 25 व्यापारी ही पहुंचे।व्यापार मंडल भोटा के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल की बैठक में भाग न लेने पर चिंता जाहिर करते हुए अब डोर टू डोर संपर्क करने का अभियान शुरू किया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मानें तो कार्यकारिणी तय करने के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक रखी गई थी। बैठक में सभी व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन 25 व्यापारी ही बैठक में पहुंचे थे। पदाधिकारियों के अनुसार बैठक में प्रवासियों के फेरी लगाने पर रोक लगाने, उन पर जुर्माना लगाने, व्यापारियों के लिए पंजीकरण फीस निर्धारित करने जैसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करनी थी। व्यापारियों की ओर से बैठक में न आने पर किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो पाई है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मानें तो व्यापारियों को डोर टू डोर बैठक में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद अब शीघ्र ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी। कोट : व्यापारी बैठक में भाग लेने में अधिक गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। अब व्यापारियों को डोर टू डोर जागरूक किया जा रहा है ताकि व्यापारियों की समस्या पर चर्चा की जा सके। व्यापारियों के हित को देखते हुए बैठक शाम को तय की जाती है। -सन्नी शर्मा, प्रधान व्यापार मंडल भोटा
#ShopkeepersDidNotAttendTheMeeting;TheTraders'AssociationWillLaunchAContactCampaign. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:56 IST
Hamirpur (Himachal) News: बैठक में नहीं पहुंचे दुकानदार, व्यापार मंडल चलाएगा संपर्क अभियान #ShopkeepersDidNotAttendTheMeeting;TheTraders'AssociationWillLaunchAContactCampaign. #VaranasiLiveNews
