Agra News: चौथ नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल

आगरा। ताजगंज के कसेरट बाजार में चौथ नहीं देने पर दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई की गई। पुलिस से शिकायत करने जाने पर उसे रास्ते में रोककर धमकाया गया। पुलिस ने आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। पीड़ित कसेरट बाजार निवासी दीपक मंगल ने बताया कि उनकी घर के पास ही बर्तन की दुकान है। दखनाई गेट का अभिषेक चौरसिया आए दिन उन्हें डरा धमका कर रुपये लेता था। 7 जनवरी को वह दोपहर में दुकान पर बैठे थे, आरोपी आया और रुपयों की मांग की। दुकान में कोई ग्राहक नहीं आने की बोलकर रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर ताजगंज का कहना है कि ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

#ShopkeeperBeatenUpForNotPayingChauth #VideoGoesViral #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: चौथ नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल #ShopkeeperBeatenUpForNotPayingChauth #VideoGoesViral #VaranasiLiveNews