एएमयू शिक्षक हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर शूटर भाइयों की तलाश में गुर्गे रडार पर, धरपकड़ शुरू, छोड़ रहे शहर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक राव दानिश अली हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर शूटर भाइयों की तलाश में पुलिस ने उन तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसी क्रम में अब इनसे जुड़े गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसमें कुछ तो पुलिस को मिले हैं, जिन्होंने अब साथ न होना स्वीकारा है। वहीं कुछ शहर छोड़ रहे हैं। अमीर निशा सिविल लाइंस के राव दानिश अली की 24 दिसंबर की देर शाम एएमयू लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इसमें दिल्ली के ओखला इलाके में रह रहे मूल रूप से बरला नौशा के हिस्ट्रीशीटर शूटर भाइयों यासिर, फहद व जुबैर की भूमिका सामने आई। जांच में उजागर हुआ कि 2018 में शाहबेज नाम के युवक की हत्या के बाद जुबैर को दानिश पर मुखबिरी का शक था। सात वर्ष जेल रहने के बाद पिाछले वर्ष जुलाई में ही जुबैर जेल से बाहर आया है। इसी खुन्नस में उसने साजिश रचकर अपने भाइयों यासिर व फहद से ये हत्या कराई। पुलिस ने उन दोनों के मददगार दानिश के पड़ोसी मित्र सलमान कुर्ते वाला को जेल भेजा है। इसी क्रम में सर्विलांस के जरिये उनकी लोकेशन पता करने के साथ-साथ अब उन तक पहुंचने के लिए उनके गुर्गों से संपर्क शुरू कर दिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। इन तीनों भाइयों के विषय में एक-एक जानकारी जुटाई जा रही है। जरूरत पर दिल्ली पुलिस से भी मदद ली जाएगी।
#CityStates #Aligarh #AmuNews #TeacherMurderCase #ShooterBrothers #AmuTeacherMurderCase #AligarhCrimeNews #AligarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:51 IST
एएमयू शिक्षक हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर शूटर भाइयों की तलाश में गुर्गे रडार पर, धरपकड़ शुरू, छोड़ रहे शहर #CityStates #Aligarh #AmuNews #TeacherMurderCase #ShooterBrothers #AmuTeacherMurderCase #AligarhCrimeNews #AligarhNews #VaranasiLiveNews
