कॉलोनाइजर हत्याकांड: पुराने परिचित ने छह लाख रुपये में दी थी सुपारी, गिरफ्तारी के बाद शूटर ने उगले सच
वाराणसी जिले के सारनाथ के कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में वांछित एक लाख रुपये के इनामी शूटर अरविंद यादव उर्फ फौजी, उर्फ कल्लू यादव को रविवार को जेल भेज दिया गया। गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिमराफैज निवासी अरविंद की गिरफ्तारी के बाद सारनाथ पुलिस बनारसी यादव और विशाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ये दोनों गौरहट, करंडा थाना क्षेत्र, गाजीपुर के निवासी हैं। तीन शूटरों को दो-दो लाख रुपये औरपिस्टल दिए गए थे सारनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ में गिरफ्तार शूटर अरविंद यादव ने पुलिस को बताया कि कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या की सुपारी पुराने परिचित जोगेंद्र यादव उर्फ फैटू (गाजीपुर निवासी) ने दी थी। तीन शूटरों को दो-दो लाख रुपये और पिस्टल मुहैया कराई गई थी। असलहा बिहार के मुंगेर निवासी मोहम्मद मुकीम ने उपलब्ध कराया था। इसे भी पढ़ें;Varanasi: घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों को लहूलुहान करने के आरोपी दे रहे धमकी, पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #ColonizerMurderCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 14:02 IST
कॉलोनाइजर हत्याकांड: पुराने परिचित ने छह लाख रुपये में दी थी सुपारी, गिरफ्तारी के बाद शूटर ने उगले सच #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #ColonizerMurderCase #VaranasiLiveNews
