Bihar News: लोहे के रॉड से पीट-पीट कर पिता को मार डाला, पत्नी ने भी दिया साथ; फॉरेंसिक जांच से खुला राज
बिहार केदरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी गांव निवासी बिहारी मंडल की हत्या का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस जघन्य वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के छोटे बेटे गोविंद मंडल और बहूमुनचुन देवी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सदर राजीव कुमार ने की है। ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी बताया जाता है कि 17 दिसंबर की रात बिहारी मंडल की उनके ही घर में ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र अरविंद कुमार ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शुरुआती दौर में परिजनों ने घर से कुछ दूरी पर नशा करने वाले लोगों पर शक जताया था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने एफएसएल और तकनीकी जांच के बाद मृतक के छोटे बेटे गोविंद मंडल और उसकी पत्नी मुनचुन देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी दो लोहे की रॉड, खून से सनी ईंट, खून से सना कपड़ा और एक बाइक बरामद की गई है। मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस के अनुसार, आरोपी गोविंद मंडल चार भाइयों में सबसे छोटा है। उसने बताया कि उसके पिता अक्सर जमीन बेचते थे, लेकिन उसे उसका हिस्सा नहीं देते थे। इसी बात को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी बेटे और बहूने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ये भी पढ़ें-BPSC Teacher: गलत पहचान पर हत्या करने वाले दो मुख्य साजिशकर्ता का समर्पण; यूपी निवासी शिक्षिका की जान ली थी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा इस संबंध में डीएसपी सदर राजीव कुमार ने बताया कि बिहारी मंडल हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं है, बल्कि बेटे और बहूने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सभी सामान बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
#CityStates #Darbhanga #Bihar #Murder #Crime #BiharCrime #Police #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:58 IST
Bihar News: लोहे के रॉड से पीट-पीट कर पिता को मार डाला, पत्नी ने भी दिया साथ; फॉरेंसिक जांच से खुला राज #CityStates #Darbhanga #Bihar #Murder #Crime #BiharCrime #Police #VaranasiLiveNews
