SHO सस्पेंड: 30 किलो भुक्की... बठिंडा पुलिस के एसएचओ पर गिरी गाज, जांच शुरू
बठिंडा जिले के थाना संगत के एसएचओ दलजीत सिंह को नशे के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में एसएसपी अमनीत कोंडल ने पुष्टि नहीं की है।सूत्रों के अनुसार एसएचओ दलजीत सिंह की पुलिस टीम ने 19-20 दिसंबर को गांव जय सिंह वाला के रहने वाले तरसेम सिंह को 30 किलो भुक्की के साथ गरिफ्तार किया था। जब तरसेम को भुक्की समेत पकड़ा था तो उसके साथ दो अन्य आरोपी भी थे, जिनके ऊपर संगत पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। एक दिन पहले शनिवार को जब उक्त मामले ने तूल पकड़ लिया तो एसएसपी अमनीत कोंडल ने इस मामले की जांच एसपीडी और डीएसपी ग्रामीण से करवाने उपरांत थाना संगत के एसएचओ दलजीत सिंह को नशे के मामले में कोताही करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
#Crime #Chandigarh-punjab #Suspend #Police #Drugs #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 10:20 IST
SHO सस्पेंड: 30 किलो भुक्की... बठिंडा पुलिस के एसएचओ पर गिरी गाज, जांच शुरू #Crime #Chandigarh-punjab #Suspend #Police #Drugs #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews
