SHO Death Case: मीनाक्षी से नजदीकियां...मौत की वजह तो नहीं बनी, करीबी बोले- तनाव में रहने लगे थे इंस्पेक्टर

उरई में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में पत्नी की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मीनाक्षी और अरुण के बीच नजदीकियां थीं। घटना को लेकर पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। महिला सिपाही से बढ़तीं नजदीकियां भी मौत की वजह हो सकती है। 14 मार्च 2024 को महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा की तैनाती कोंच कोतवाली में हुई थी। इसके कुछ माह बाद पांच जुलाई 2024 को अरुण कुमार राय को कोंच कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। दोनों करीब सात महीने तक एक ही थाने में साथ तैनात रहे। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की चर्चाएं तेज रहीं। 22 फरवरी 2025 को अरुण का स्थानांतरण उरई कोतवाली कर दिया गया, जबकि मीनाक्षी को 28 अप्रैल 2025 को यूपी-112 यूनिट-1577 में भेज दिया गया। इसके बावजूद वह कोंच के सरकारी आवास में ही रहकर ड्यूटी करती रही। सूत्रों के अनुसार, अरुण के उरई जाने के बाद मीनाक्षी का व्यवहार बदल गया था। किसी बात को लेकर वह लगातार अरुण पर दबाव बनाती थी।

#CityStates #Kanpur #Jalaun #UttarPradesh #KanpurNews #OraiNews #OraiCrimeNews #Orai #ShoDeathCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SHO Death Case: मीनाक्षी से नजदीकियां...मौत की वजह तो नहीं बनी, करीबी बोले- तनाव में रहने लगे थे इंस्पेक्टर #CityStates #Kanpur #Jalaun #UttarPradesh #KanpurNews #OraiNews #OraiCrimeNews #Orai #ShoDeathCase #VaranasiLiveNews