9 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में लौटीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- 'सेट पर खुद को कैमरे पर देखने की हिम्मत नहीं हुई'
अमर उजाला से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि शो पर वापसी करने का उनका फैसला अचानक लिया गया नहीं था। इंटरव्यू में उन्होंने उन वजहों का भी जिक्र किया, जिनके चलते वो कई सालसे इस शो से दूर रहीं। बातचीत के दौरान शिल्पा ने शो के लेखक मनोज संतोषी से जुड़ी यादों, अभिनेता आसिफ शेख के फोन कॉल और सेट पर दोबारा कदम रखने के उस भावुक पल से जुड़े कई किस्से साझा किए। भाबीजी घर पर हैं में आपकी वापसी अचानक हुई या इसके पीछे कोई और राज है दरअसल, बिग बॉस के बाद हमारे लेखक मनोज संतोषी जी हर दो महीने में मुझे फोन करते थे और कहते थे कि शो जॉइन कर लो। मैं उनसे साफ कहती थी कि मैं एक दिन के लिए जरूर आ सकती हूं, मुझे इस शो के लिए कैमियो करके अच्छा लगेगा लेकिन हमेशा के लिए शो में लौटना मेरे लिए संभव नहीं है। लेकिन मनोज जी हमेशा एक ही बात कहते थे कि मैं आपको बहुत इज्जत के साथ इस शो पर वापस लाऊंगा। आज मनोज जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब वो बीमार थे तब उनसे कई बार मुलाकात हुई। तमाम समस्याओं के बीच भी वो मुझे शो पर लौटने के लिए मनाते रहे। शायद चैनल और प्रोड्यूसर भी यही चाहते थे लेकिन फिर वक्त बदला, बहुत कुछ बदल गया और मनोज जी हमें छोड़कर चले गए।
#CelebsInterviews #National #ShilpaShinde #ShilpaShindeInterview #ShilpaShindeExclusive #BhabijiGharParHain2.0 #BhabijiGharParHain2 #BhabijiGharParHainNewSeason #AasifSheikh #RohitashvGour #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 19:03 IST
9 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में लौटीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- 'सेट पर खुद को कैमरे पर देखने की हिम्मत नहीं हुई' #CelebsInterviews #National #ShilpaShinde #ShilpaShindeInterview #ShilpaShindeExclusive #BhabijiGharParHain2.0 #BhabijiGharParHain2 #BhabijiGharParHainNewSeason #AasifSheikh #RohitashvGour #VaranasiLiveNews
