Haridwar News: कंपनी से सिल्ड चोरी, कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी पर चांदी युक्त सिल्ड चोरी करने का आरोप लगा है। ओम इंडस्ट्रीज के अधिकारी कृष्ण मुरारी शरण ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र कुमार को छह नवंबर को नाइट शिफ्ट के लिए नियुक्त किया था। सीसीटीवी फुटेज में वह एमसीबी में उपयोग होने वाला चांदी का सिल्ड चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। कंपनी कर्मचारियों ने जब उसे फोन कर पूछताछ की तो उसने 11 नवंबर को वापस आने की बात कही। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#ShieldStolenFromCompany #ReportFiledAgainstEmployee #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:31 IST
Haridwar News: कंपनी से सिल्ड चोरी, कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #ShieldStolenFromCompany #ReportFiledAgainstEmployee #VaranasiLiveNews
