Bihar News: मस्जिद के इमाम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मच गया हड़कंप

बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब माने गांव स्थित मस्जिद के इमाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, सुबह जब स्थानीय लोग अजान के लिए मस्जिद पहुंचे और मौलाना साहब को उठाने का प्रयास किया, तो वे जाग नहीं पाए। इसके बाद पीछे की खिड़की से कमरे में झांकने पर उन्हें फंदे से लटका हुआ देखा। यह नजारा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। यह भी पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली सूचना मिलने के तुरंत बाद चेवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। इसके साथ ही एफ़एसएल टीम ने भी मामले की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान सहरसा जिले के घोड़दौड़ा थाना क्षेत्र के पुरैनी मुबारकपुर गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल अहद के पुत्र मो. जावेद के रूप में हुई है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। चेवड़ा थाना अध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी पर लटका पाया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।

#CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मस्जिद के इमाम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मच गया हड़कंप #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews