Uttarakhand News: मुर्गी पालन कर बनीं आत्मनिर्भर, सालाना कमा रही 1.20 लाख रुपये

पिथौरागढ़ जिले में मूनाकोट के गौरीहाट निवासी मंजू देवी मुर्गी फार्म का संचालन कर आत्मनिर्भर बनी हैं। वह इस व्यवसाय से सालाना 1.20 लाख रुपये की आय अर्जित कर रही है। मंजू देवी ने ग्राामोत्थान से बिना ब्याज के 75 हजार रुपये और ग्रामीण बैंक से 1.50 लाख रुपये ऋण लिया। उन्होंने 25 हजार रुपये स्वयं वहन कर मुर्गी फार्म का संचालन शुरू किया। 500 चूजों से व्यवसाय कर उन्होंने आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाया है। अब वह फार्म में एक हजार चूजों का पालन कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में फॉर्म में चूजों की देख-रेख, बीमारी की रोकथाम करना चुनौतीपूर्ण रहा। पशुपालन विभाग के सहयोग से अब सभी समस्याओं का समाधान हुआ है। बताया कि इस व्यवसाय से वह हर महीने 10 हजार रुपये से अधिक कमा रही हैं। जगन्नाथ स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं मंजू मंजू देवी जगन्नाथ स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। वह मनमहेश स्वायत्त सहकारिता आजीविका संघ गौराहाट की शेयर धारक हैं। उन्हें गांव की बैठकों के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यम योजना के संबंध में जानकारी हुई। वहीं से प्रेरित होकर उन्होंने स्वरोजगार करने की सोची।

#CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #PithoragarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: मुर्गी पालन कर बनीं आत्मनिर्भर, सालाना कमा रही 1.20 लाख रुपये #CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #PithoragarhNews #VaranasiLiveNews