Shankar Mahadevan: जाकिर हुसैन की 74वीं जयंती पर भावुक हुए शंकर महादेवन, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन को उनकी 74वीं जयंती पर याद करते हुए उनके साथ एक तस्वीर साझा की है। जाकिर हुसैनी की जयंती रविवार 9 मार्च को थी, लेकिन शंकर महादेवन ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकिर हुसैन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपने मार्गदर्शक, संरक्षक और गुरु के रूप में याद किया है। आप हमेशा हमारे साथ हैं इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए शंकर महादेवन ने लिखा, “मेरे सबसे प्यारे गुरु और मार्गदर्शकको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें हमेशा आशीर्वाद देते रहें। आप हमेशा, हर समय, हर जगह हमारे साथ हैं। संगीत के हर एक सुर में आपको याद करता हूं। लव यू जाकिर भाई।” View this post on Instagram A post shared by Shankar Mahadevan (@shankar.mahadevan) 73 वर्ष की उम्र में हुआ था निधन मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का पिछले वर्ष 15 दिसंबर को 73 वर्ष की उम्र में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनकी मौत की पुष्टि उनके परिवार की ओर से की गई थी। यह खबर भी पढ़ें:Boney Kapoor:श्रीदेवी की इस हिट फिल्म का सीक्वेल बनाएंगे बोनी कपूर, बेटी खुशी निभाएंगी मुख्य भूमिका ! छह दशक के करियर में जीते चार ग्रैमी अवॉर्ड जाकिर हुसैन विश्व के सबसे प्रसिद्ध तबला वादकों में से एक थे। उन्हें कई सम्मानों से भी सम्मानित किया गया। उन्हें 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अपने छह दशकों के करियर में चार ग्रैमी पुरस्कार भी जीते। अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड उन्होंने 2009 में जीता था। इसके बाद 2024 के 66वें ग्रैमी अवॉर्ड में उन्होंने 3 अलग-अलग एल्बम के लिए 3 ग्रैमी पुरस्कार जीते थे। यह खबर भी पढ़ें:Nadaaniyaan:नादानियां को लेकर नेटफ्लिक्स के ग्राहकों का फूटा गुस्सा, बोले- इसे बनाने वाली टीम बर्खास्त हो बॉलीवुड के चुनिंदा गायक-संगीतकार हैं शंकर महादेवन शंकर महादेवन की बात करें तो दिल चाहता है और कल हो न हो जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले शंकर महादेवन की गिनती भारत के बड़े संगीतकारों में होती है। शंकर महादेवन संगीतकार के साथ-साथ एक गायक भी हैं और उन्होंने 'मितवा' समेत बॉलीवुड केकई गीत गाए हैं।

#Bollywood #Entertainment #National #ShankarMahadevan #ZakirHussain #TablaPlayer #BirthAnniversary #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shankar Mahadevan: जाकिर हुसैन की 74वीं जयंती पर भावुक हुए शंकर महादेवन, लिखा दिल छू लेने वाला नोट #Bollywood #Entertainment #National #ShankarMahadevan #ZakirHussain #TablaPlayer #BirthAnniversary #VaranasiLiveNews