Shani Sade Sati: इन तीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का साया, प्रभाव से बचने के लिए करें ये एक उपाय

Shani Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र में जहां सभी ग्रहों का विशेष महत्व है, वहीं शनि अपने खास प्रभाव के लिए जाने जाते हैं। वह व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं, इसलिए उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है। शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं और वह लगभग ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं। हाल ही में यह संयोग 29 मार्च 2025 के दिन बना, जब शनि ने कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया। शनि के राशि परिवर्तन करने पर कुंभ, मेष और मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का सायाशुरू हो गया। इस दौरान मेष पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण, मीन वालों पर दूसरा और कुंभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक शनि का साढ़ेसाती होने पर व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। इतना ही नहीं व्यक्तिगत जीवन में भी कई बदलाव आते हैं और कार्य में बार-बार रुकावटें भी आने लगती हैं। ऐसे में शनिवार को शनि देव की पूजा करना लाभकारी माना जाता है। इस दिन पूजा-अर्चना के साथ-साथ शनि चालीसा का पाठ करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे साढे़साती के प्रभाव में कमी आ सकती हैं। आइए इस शक्तिशाली चालीसा के बारे में जानते हैं।

#Religion #National #RemediesForSadeSati #HowToReduceShaniSadeSatiEffects #SadeSatiRemedies2025 #SaturdayShaniRemedies #शनिवारउपाय #SadeSatiUpay #ShaniUapyInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shani Sade Sati: इन तीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का साया, प्रभाव से बचने के लिए करें ये एक उपाय #Religion #National #RemediesForSadeSati #HowToReduceShaniSadeSatiEffects #SadeSatiRemedies2025 #SaturdayShaniRemedies #शनिवारउपाय #SadeSatiUpay #ShaniUapyInHindi #VaranasiLiveNews