Shamli News: चिरंजीवी के साथ फाइट करेंगी शामली की आकांक्षा

शामली, जलालाबाद। शामली की अभिनेत्री व मॉडल आकांक्षा पुंडीर जल्द साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म भोला शंकर में अभिनय करती नजर आएंगी। आकांक्षा का कहना है कि चिरंजीवी के साथ काम करना उनका सपना सच होने जैसा है। मूलरूप से क्षेत्र के गांव अंबेहटा याकूबपुर निवासी आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता भंवर पुंडीर उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल थे। उन्होंने देहरादून में रहकर ही सेंट थॉमस स्कूल से हाईस्कूल, दून कैंब्रिज स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने के बाद एमबीए किया। एक बार बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का फैशन शो देखकर उन्होंने भी फैशन इंडस्ट्री में जाने की ठानी। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया। वहां एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें मिस एशिया ब्यूटी कांटेस्ट के बारे में जानकारी मिली। सबसे पहली कामयाबी उन्हें तब मिली जब देशभर की 500 प्रतिभागियों में से उनका चयन प्रतियोगिता के लिए हो गया। प्रतियोगिता में कुल 23 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था, वह तीसरे स्थान पर रहीं। आकांक्षा बताती है कि अब उनकी नई फिल्म भोला शंकर रक्षाबंधन पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी व मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक भाई अपनी बहन की तमाम कष्टों के बीच रक्षा करता है। बताया कि इस फिल्म में उनका निगेटिव किरदार है। जिसमें वह चिरंजीवी के साथ फाइट करती नजर आएंगी। बताया कि इस फिल्म को साउथ के मशहूर निर्देशक मेहर रमेश ने निर्देशन किया है। यह तेलुगु फिल्म है जो तमिल फिल्म वधलम का रीमेक है।

#Shamli'sAkankshaWillFightWithChiranjeevi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: चिरंजीवी के साथ फाइट करेंगी शामली की आकांक्षा #Shamli'sAkankshaWillFightWithChiranjeevi #VaranasiLiveNews