शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे: पूरब से पश्चिम तक जुड़ जाएगा पुवायां... बरेली मंडल के इन इलाकों की बदलेगी तस्वीर
छह लेन के पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कार्रवाई वर्ष 2026 से शुरू होने की संभावना है। यह एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर के पुवायां तहसील क्षेत्र से होकर गुजरेगा। यहां एक्सप्रेसवे के सर्वे के लिए प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे बनने से जिले के लोग पूरब से पश्चिम तक सीधे जुड़ जाएंगे। निर्माण कार्य वर्ष 2028 तक पूरा होना है। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है, इसमें जम्मू से हरियाणा के पानीपत तक छह लेन सड़क तैयार हो गई है। उसके आगे शामली से गोरखपुर का हिस्सा है। करीब 750 किलोमीटर लंबे और 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डीपीआर में तय होगा कि कितने पुल, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की आवश्यकता होगी। शामली के थाना भवन क्षेत्र और गोगवान जलालपुर से शुरू होकर गोरखपुर और नेपाल सीमा तक जाने वाला यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। पहले चरण में शामली से पुवायां तक लगभग 450 किलोमीटर, जबकि दूसरे चरण में पुवायां से गोरखपुर तक लगभग 300 किलोमीटर का निर्माण होगा। इसके पूरा होने के बाद यूपी का पूर्वी और पश्चिमी हिस्सा सीधे जुड़ जाएगा। शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पहले चरण के निर्माण वाले हिस्से पर पुवायां क्षेत्र में मोबाइल जीपीएस के सहारे सर्वे के लिए बेसिक प्वाइंट बनाने का काम चल रहा है। इसके तहत जगह-जगह सीमेंटेड पिलर बनाए जा रहे हैं। सीमेंटेड छोटे से पिलर पर लोहे का छोटा एंगल भी लगाया जा है।
#CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #Pilibhit #UttarPradesh #Shamli-gorakhpurExpressway #LandAcquisition #Expressway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 11:55 IST
शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे: पूरब से पश्चिम तक जुड़ जाएगा पुवायां... बरेली मंडल के इन इलाकों की बदलेगी तस्वीर #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #Pilibhit #UttarPradesh #Shamli-gorakhpurExpressway #LandAcquisition #Expressway #VaranasiLiveNews
