UP: अमेरिका का सपना बना सजा, डंकी रूट ने छीना भविष्य, 62 लाख खर्च कर हथकड़ियों में भारत लौटा सहारनपुर का लाल
आंखों में सुनहरे भविष्य के सपने लेकर अमेरिका गए युवाओं के लिए डंकी रूट अब एक भयावह हकीकत बन चुका है। गुरुवार को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवकों में सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र के गांव बडूली माजरा निवासी भानू प्रताप भी शामिल है, जिसे हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा गया। 62 लाख रुपये खर्च, फिर भी धोखा भानू प्रताप सिंह गांव के पूर्व प्रधान ब्रह्मजीत सिंह के भतीजे हैं। उनके पिता देवेन्द्र सिंह किसान हैं, जिन्होंने अपने इकलौते बेटे को स्टडी वीजा के जरिए अमेरिका भेजने के लिए कर्ज लेकर और संसाधन जुटाकर करीब 62 लाख रुपये खर्च किए। करनाल (हरियाणा) के एक एजेंट को यह रकम दी गई थी, जबकि करीब तीन लाख रुपये अन्य खर्चों में लग गए।
#CityStates #Saharanpur #Shamli #डंकीरूट #अवैधतरीकेसेअमेरिका #शामलीखबर #बडूलीमाजरा #अमेरिकाडिपोर्ट #एजेंटधोखाधड़ी #विदेशजानेकासपना #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:23 IST
UP: अमेरिका का सपना बना सजा, डंकी रूट ने छीना भविष्य, 62 लाख खर्च कर हथकड़ियों में भारत लौटा सहारनपुर का लाल #CityStates #Saharanpur #Shamli #डंकीरूट #अवैधतरीकेसेअमेरिका #शामलीखबर #बडूलीमाजरा #अमेरिकाडिपोर्ट #एजेंटधोखाधड़ी #विदेशजानेकासपना #VaranasiLiveNews
