शामदो: कांग्रेस उम्मीदवार ने सत्ता पक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप
राजपुरा। गांव शामदो में ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान बड़ा हंगामा हुआ, जब कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सनी काठपाल ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। काठपाल का कहना था कि सत्ता पक्ष के 20-25 गाड़ियों में आए लोगों ने उनके बूथ पर गुंडागर्दी की, कार्यकर्ताओं को धमकाया और मतदान से जुड़ी वोटर लिस्टें छीनकर मौके से भाग गए। सनी काठपाल ने मीडिया से कहा कि जब उनके बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई, तो सत्ता पक्ष बौखला गया और उन्होंने ओछी हरकतें कीं। काठपाल ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उनके कार्यकर्ताओं में डर का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज भी मौके पर पहुंचे और सत्ता पक्ष के यूथ नेता पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति सत्ता पक्ष के यूथ विंग का नेता है और गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त है।कम्बोज ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की शिकायत चुनाव आयोग और लोकल रिटर्निंग ऑफिसर से की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो कांग्रेस पार्टी कोर्ट का रुख करेगी। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे तनाव बढ़ गया।
#Shamdo:CongressCandidateAllegesHooliganismByTheRulingParty. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:34 IST
शामदो: कांग्रेस उम्मीदवार ने सत्ता पक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप #Shamdo:CongressCandidateAllegesHooliganismByTheRulingParty. #VaranasiLiveNews
