ऋषभ शेट्टी ने किया सुपरनैचुरल थ्रिलर शंभाला का हिंदी ट्रेलर लॉन्च, जानें फिल्म की कहानी में क्या है खास

भारतीय सिनेमा में जब भी आस्था, विज्ञान और रहस्य का संगम होता है, तो दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच जाती है। कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी लेकर आ रही है सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शंभाला, जिसने तेलुगु भाषा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब हिंदी दर्शकों के बीच दस्तक देने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि फिल्म के हिंदी ट्रेलर को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने लॉन्च किया है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। 9 जनवरी को हिंदी में रिलीज होगी फिल्म तेलुगु वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाने वाली शंभाला अब 9 जनवरी 2026 को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रहस्य, विज्ञान और अंधविश्वास के बीच चलने वाली इस कहानी को हिंदी दर्शकों के लिए भी उतनी ही प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया है। RISHAB SHETTY UNVEILS *HINDI* TRAILER OF SUPERNATURAL THRILLER 'SHAMBHALA' – 9 JAN 2026 RELEASE IN *HINDI* MARKET After winning hearts and emerging as a boxoffice success in its original #Telugu version, the supernatural thriller #Shambhala, starring #AadiSaiKumar, is all set… pic.twitter.com/RyrFUAq8iw — taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2026 रहस्य से भरी कहानी शंभाला की कहानी एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आसमान से गिरी एक रहस्यमयी विशाल चट्टान के बाद अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। गांव में अचानक होने वाली रहस्यमय हत्याएं, डर का माहौल और सदियों पुरानी मान्यताएं लोगों की सोच को जकड़ लेती हैं। इन सबके बीच कहानी में प्रवेश होता है विक्रम का, जो पेशे से एक जियो-साइंटिस्ट है। विक्रम का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता आदि साई कुमार, जो फिल्म में एक ऐसे इंसान के रूप में नजर आते हैं, जो हर सवाल का जवाब तर्क और विज्ञान में खोजता है। लेकिन जब उसका सामना अलौकिक घटनाओं और गहरे अंधविश्वास से होता है, तब उसके लिए सच तक पहुंचना आसान नहीं रहता। यही द्वंद्व फिल्म की आत्मा है- विज्ञान बनाम अंधविश्वास। युगंधर मुनि ने किया निर्देशन फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है युगंधर मुनि ने, जिन्होंने शंभाला के जरिए एक अलग ही सिनेमाई अनुभव रचने की कोशिश की है। यह फिल्म सिर्फ डराने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हर अनजानी चीज़ अलौकिक होती है या फिर उसके पीछे भी कोई वैज्ञानिक कारण छिपा होता है। युगंधर मुनि की कहानी कहने की शैली, पौराणिक कथाओं और आधुनिक विज्ञान को जोड़ते हुए एक ऐसी दुनिया रचती है, जो रोमांचक भी है और रहस्यमयी भी। शानदार कलाकारों की टोली शंभाला में आदि साई कुमार के साथ अर्चना अय्यर फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में स्वासिका विजय, अन्नपूर्णम्मा, रवि वर्मा, मीसाला लक्ष्मण, शिजू मेनन, हर्षवर्धन, शिवा कार्तिक और शैलजा प्रिया जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सभी किरदार कहानी को मजबूती देते हैं और रहस्य को और गहराते हैं। तकनीकी पक्ष भी मजबूत फिल्म का म्यूजिक श्रीचरण पकाला ने दिया है, जो कहानी के मूड को और प्रभावी बनाता है। रहस्यमयी बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को सीट से बांधे रखने का काम करता है। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी प्रवीण के बंगारी ने संभाली है, जबकि एडिटिंग श्रवण कटिकेनेनी ने की है। कॉस्ट्यूम डिजाइन आयशा मरियम का है और एक्शन सीक्वेंस को राजकुमार ने डिजाइन किया है, जो फिल्म को विजुअली दमदार बनाते हैं।

#SouthCinema #National #ShambhalaHindiTrailer #ShambhalaMovie2026 #RishabShettyLaunchShambhala #AadiSaikumarShambhala #ShambhalaHindiReleaseDate #SupernaturalThrillerMovie #TeluguFilmHindiRelease #ShambhalaFilmStory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऋषभ शेट्टी ने किया सुपरनैचुरल थ्रिलर शंभाला का हिंदी ट्रेलर लॉन्च, जानें फिल्म की कहानी में क्या है खास #SouthCinema #National #ShambhalaHindiTrailer #ShambhalaMovie2026 #RishabShettyLaunchShambhala #AadiSaikumarShambhala #ShambhalaHindiReleaseDate #SupernaturalThrillerMovie #TeluguFilmHindiRelease #ShambhalaFilmStory #VaranasiLiveNews