Bank Account : आपकी पहचान के कागज जहां-तहां नहीं कराएं कॉपी; बैंक में म्यूज अकाउंट खोल कर रहे खेल
केनरा बैंक और एक्सिस बैंक ने अब तक अपने कर्मचारियों-अधिकारियों को यह सूचना औपचारिक तौर पर आंतरिक ईमेल से नहीं दी है कि उनके एक अधिकारी-कर्मचारी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फर्जी खाता खोलकर साइबर अपराधियों की मदद के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की प्रेस विज्ञप्ति में केनरा बैंक अधिकारी शालिनी सिन्हा को पटना से गिरफ्तार किए जाने की सूचना दी गई, इसलिए हंगामा बिहार में ज्यादा मचा। लेकिन, हकीकत यह है कि शालिनी की गिरफ्तारी यूपी से हुई। यह दो गिरफ्तारी क्यों हुई और कैसे बैंक खातों का खेल चल रहा है, यह समझने के लिए पढ़ें इस खबर को। पहले शालिनी सिन्हा के बारे में जानें सीबीआई की प्रेस विज्ञप्ति में शालिनी सिन्हा, केनरा बैंक पटना की जानकारी दी गई है। इस खेल में शालिनी सिन्हा से जुड़ी जानकारी पांच साल पहले की भी सामने आई है, इसलिए उसे पटना केनरा बैंक का सहायक प्रबंधक बताया गया। शालिनी करीब पांच साल से वाराणसी के चितईपुर शाखा प्रबंधक के रूप में सेवा दे रही है। वहीं से शालिनी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। एक्सिस बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट अभिषेक कुमार को भी फर्जी बैंक खाते, जिन्हें म्यूल एकाउंट कहते हैं- उसी की जालसाजी में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के अनुसार, इन दोनों ने साइबर अपराधियों के लिए उनके दलालों से मिलकर म्यूल खाते अपने बैंक में खुलवाए। देश में एक रिकॉर्ड के अनुसार करीब साढ़े आठ लाख म्यूल बैंक खाते हैं। समझा जा सकता है कि यह दो कितनी छोटी मछलियां होंगे।
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:25 IST
Bank Account : आपकी पहचान के कागज जहां-तहां नहीं कराएं कॉपी; बैंक में म्यूज अकाउंट खोल कर रहे खेल #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
