शाहजहांपुर: ओवरटेक करने में कार ने मारी टक्कर, हादसे में व्यापारी की पत्नी की मौत

एक समारोह में शामिल होकर पत्नी और बेटे के साथ लौट रहे व्यापारी की कार को दूसरी कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर कार ओवरब्रिज के नीचे साइड लेन पर गिरने से पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि व्यापारी और उनका बेटा घायल हो गए। तिलहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी ईंट भट्ठा और टाइल्स के व्यापारी हरीश अरोड़ा उर्फ राजू अपनी पत्नी रिशू अरोड़ा और बेटे कशिश अरोड़ा के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर आए थे। शुक्रवार रात लगभग साढ़े 11 बजे वह अपनी कार से वापस तिलहर आ रहे थे। कार उनका बेटा कशिश अरोड़ा चला रहा था। बंथरा ओवरब्रिज पर तेज गति से आ रही कार को किसी दूसरी कार ने ओवरटेक करते समय साइड मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के नीचे साइड लेन पर गिर गई। इस दुर्घटना में हरीश अरोड़ा की पत्नी रिशू अरोड़ा (48) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर अवस्था में हरीश अरोड़ा और उनके बेटे कशिश को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था में हरीश अरोड़ा को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#CityStates #Bareilly #ShahjahanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाहजहांपुर: ओवरटेक करने में कार ने मारी टक्कर, हादसे में व्यापारी की पत्नी की मौत #CityStates #Bareilly #ShahjahanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews