सांसों से खिलवाड़: जिस शाहजहां पार्क में पेड़-पौधों की भरमार, वहां की हवा है खराब...हाईवे और कॉलोनियों की अच्छ

आगरा में प्रदूषण के आंकड़ों पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को फिर से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स हैरत भरा रहा। बुधवार को ताजमहल के पास शहर के सबसे हरे-भरे इलाके शाहजहां पार्क का एक्यूआई खराब रहा, जबकि संजय प्लेस जैसे व्यावसायिक स्थल, हाईवे से सटे रोहता, दयालबाग, शास्त्रीपुरम और आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र का एक्यूआई शाहजहां पार्क से बेहतर दर्शाया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में 6 जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स की निगरानी करता है। इनमें बुधवार को शाहजहां पार्क में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 माइक्रोग्राम की मात्रा 318 तक दर्ज की गई, वहीं पीएम-10 कण अधिकतम 163 तक पहुंचे। कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिकतम 60 तक दर्ज की गई। जबकि ताजमहल के 500 मीटर क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल के वाहन प्रतिबंधित हैं। ये भी पढ़ें -UP:गाय-बकरी का पालन पोषण बना देगा मालामाल, योगी सरकार दे रही 50 लाख रुपये; ऐसे करें आवेदन शाहजहां पार्क में जहां मॉनिटरिंग स्टेशन लगा है, वह घने पेड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है। शाहजहां पार्क ताजमहल और आगरा किला के बीच है। एक साल पहले ही यहां पुरानी मंडी चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बना है। पार्क के मुकाबले नेशनल हाईवे से सटे रोहता में एक्यूआई कम है। यहां 111 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि सप्ताह भर पहले यहां एक्यूआई महज 22 से 35 के बीच ही दर्शाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि रोहता में शिकायत मिली थी, जिसका केलिब्रेशन कराया गया है। शाहजहां पार्क में पीएम कणों की ज्यादा मौजूदगी की वजह तलाशी जाएगी। जगह एक्यूआई शास्त्रीपुरम 85 दयालबाग 86 सेक्टर तीन 103 रोहता 111 संजय प्लेस 133 शाहजहां पार्क 174

#CityStates #Agra #Aqi #Pollution #AirPollution #AgraAqi #UpNews #AgraNews #एक्यूआई #प्रदूषण #वायुप्रदूषण #आगराकाएक्यूआई #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सांसों से खिलवाड़: जिस शाहजहां पार्क में पेड़-पौधों की भरमार, वहां की हवा है खराब...हाईवे और कॉलोनियों की अच्छ #CityStates #Agra #Aqi #Pollution #AirPollution #AgraAqi #UpNews #AgraNews #एक्यूआई #प्रदूषण #वायुप्रदूषण #आगराकाएक्यूआई #VaranasiLiveNews