शहीद भगत सिंह के भतीजे बोले: पहले की सरकार में थी एक ही परिवार की बात, ये दूसरों को भी कर रहे याद

शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की सरकारों द्वारा की गई उपेक्षा से आहत हैं। उनका कहना है कि सरकारें सब एक सी रहीं। आज भी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिवार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के शासन में फर्क पूछने पर कहा कि फर्क इतना आया है कि पहले एक परिवार की बात थी, ये दूसरों को भी याद कर रहे हैं। किरनजीत सिंह का परिवार अब सहारनपुर में रहता है। वह शहीद सरदार भगत सिंह के छोटे भाई कुलतार सिंह के बेटे हैं। बृहस्पतिवार को वह बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव द्वारा जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। दूसरे विश्वयुद्ध के समय जेल गए थे पिता जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर उन्होंने अमर उजाला से खास बातचीत की। किरनजीत ने बताया कि जिस समय उनके ताऊ सरदार भगतसिंह को फांसी दी गई तो उनके पिता कुलतार सिंह 12 साल के थे। उनके पिता भी दूसरे विश्वयुद्ध के समय जेल गए थे। साल 1957 में जन्मे किरनजीत सिंह बताते हैं कि उन्हें आजादी के कुछ साल बाद का भारत भी देखा है, लेकिन तब और अब के समय में काफी फर्क आ गया है।

#CityStates #Bareilly #Budaun #ShaheedBhagatSingh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शहीद भगत सिंह के भतीजे बोले: पहले की सरकार में थी एक ही परिवार की बात, ये दूसरों को भी कर रहे याद #CityStates #Bareilly #Budaun #ShaheedBhagatSingh #VaranasiLiveNews