Gurugram News: खेतों में पहुंच रहा सीवर का पानी, किसान परेशान
मानेसर। निगम क्षेत्र के नौरंगपुर गांव में सीवर के पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से निकलने वाला सीवर का पानी खेतों में भर रहा है, जिससे किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। बीते कुछ महीनों से खेत में गंदा पानी भरा हुआ है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण व किसान कई बार नगर निगम में शिकायत दे चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसान नरेंद्र यादव ने बताया कि खेतों में अभी गेहूं व सरसों की खेती कर रहे हैं। खेत के आधे से ज्यादा हिस्से में सीवर का पानी भरा हुआ है। वहीं, रणवीर यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार निगम में शिकायत दी है लेकिन निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी जल्द दूर की जाएगी। सीवर के पानी की समस्या को खत्म करने के लिए छह महीने के अंदर जरूरी कदम उठा लिए जाएंगे। संवाद
#SewerWaterReachingTheFields #FarmersWorried #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:47 IST
Gurugram News: खेतों में पहुंच रहा सीवर का पानी, किसान परेशान #SewerWaterReachingTheFields #FarmersWorried #VaranasiLiveNews
