पंजाब में भीषण ठंड: आठ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, अमृतसर में घने कोहरे से दृश्यता घटी; सात उड़ानें रद्द

पंजाब में भीषण ठंड का दाैर जारी है। रविवार को लुधियाना में कोल्ड डे की स्थिति रही, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इससे अमृतसर में दृश्यता केवल 100 मीटर, पटियाला में 400 मीटर और लुधियाना में 500 मीटर तक रही। मौसम विभाग ने आज आठ जिलों - गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना और मानसा में कोल्ड डे जैसी स्थितियों की संभावना जताई है। साथ ही, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पांच दिनों तक पंजाब में घना कोहरा पड़ेगा, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे था। लुधियाना का अधिकतम पारा 18.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री रहा। पंजाब के अन्य हिस्सों में समराला में सबसे ज्यादा 21 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया। अमृतसर से सात उड़ानें रद्द, कुछ लेट अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। सुबह की दृश्यता 200 मीटर से भी कम हो गई, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से सात उड़ानें रद्द और कुछ उड़ानों को विलंबित कर दिया। रद्द हुई उड़ानों में इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शामिल हैं। प्रशासन ने यात्रियों से उड़ान स्थिति पहले जांचने की अपील की है।

#CityStates #Punjab #Patiala #SevereColdInPunjab #ColdDayAlert #DenseFog #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में भीषण ठंड: आठ जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, अमृतसर में घने कोहरे से दृश्यता घटी; सात उड़ानें रद्द #CityStates #Punjab #Patiala #SevereColdInPunjab #ColdDayAlert #DenseFog #VaranasiLiveNews