CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर की चेतावनी; 3.5 डिग्री तक गिरा तापमान

छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। सर्द हवाओं के कारण लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है। विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि इसके बाद पुनः गिरावट की संभावना बनी रहेगी। बीते 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सरगुजा का अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला रहा जहाँ न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। पेंड्रारोड में 6.0 डिग्री, राजनांदगांव 8.5 डिग्री, दुर्ग 8.2 डिग्री और बिलासपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। वहीं राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री और जगदलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस रहा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को भी कई क्षेत्रों में शीतलहर का असर दिखाई दिया। इस बीच अधिकतम तापमान जगदलपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में सबसे कम रहा। रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान के अनुसार, 1 जनवरी की सुबह धुंध छाए रहने की संभावना है। शहर का अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर की चेतावनी; 3.5 डिग्री तक गिरा तापमान #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews