UP Crime: बाल श्रम के लिए वाराणसी से पंजाब जा रहे थे सात बच्चे, आरपीएफ ने पकड़ा; दो आरोपी गिरफ्तार

Varanasi News: फरक्का एक्सप्रेस से बुधवार को बाल श्रम के लिए पंजाब ले जाए जा रहे सात बच्चों को आरपीएफ टीम ने बचाया। ट्रेन के जनरल कोच में बच्चों को लेकर जाने वाले दो युवकों को भी पकड़ा गया। बच्चों की उम्र 13से 17 साल है। सभी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया जबकि दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने एंटी हयूमन ट्रैफिक यूनिट (एएचटीयू) को सौंप दिया। बिहार, झारखंड आदि जगहों से नाबालिग बच्चों को ट्रेन से पंजाब, गुजरात में चलने वाली फैक्ट्रियों में काम करवाने के लिए ले जाया जाता है। पिछले महीने ही 12 नवंबर को भी गुजरात ले जाए जा रहे 15 बच्चों को बचाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला लखनऊ मंडल के निर्देशन में आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन आहट के तहत जांच अभियान चलाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस से पीडीडीयू जंक्शन होते हुए वाराणसी के रास्ते पंजाब, पश्चिम बंगाल में बच्चों को लेकर जाने की सूचना मिली थी।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: बाल श्रम के लिए वाराणसी से पंजाब जा रहे थे सात बच्चे, आरपीएफ ने पकड़ा; दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews