Sensex Closing Bell: शुरुआती बढ़त गंवाकर भी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा बाजार, सेंसेक्स 60978 पर
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारती उतार चढ़ाव के बाद बाजार सपाट ढंग से बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 37.08 अंकों की बढ़त के साथ 60,978.75 अंकों पर जबकि निफ्टी 18,118.30 के लेवल पर बंद हुआ।बैंक निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 42733 पर बंद हुआ। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में टाटा मोटर्स और मारुति सुजूकीकेशेयरों में 3.25% की शानदार मजबूती दिखी। मारुति सुजुकी के तिमाही नतीजों में मुनाफा 130 फीसदी तक बढ़ गया है। इससे कंपनी के शेयरों को मजबूती मिली। वहीं दूसरी ओर तिमाही परिणामों के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.5% की गिरावट दिखी। पावरग्रिड और एलएंडटी के शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 81.72 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।
#Bazar #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketClosingToday #Sensex #Nifty #Nifty50 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 15:49 IST
Sensex Closing Bell: शुरुआती बढ़त गंवाकर भी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा बाजार, सेंसेक्स 60978 पर #Bazar #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketClosingToday #Sensex #Nifty #Nifty50 #VaranasiLiveNews
