SCSS: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार चला रही ये शानदार स्कीम, निवेश करने पर मिल रहा बंपर रिटर्न
देश में विभिन्न आय वर्गों और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार कई शानदार निवेशयोजनाओं का संचालन कर रही है। आज हम आपको एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। इसका नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही आज के समय में एक बेहद भरोसेमंद और लोकप्रिय निवेश योजना है। बढ़ती महंगाई और अस्थिर बाजार के बीच यह योजना उन बुजुर्ग निवेशकों के लिए फायदेमंद है, जो जोखिम से दूर रहकर सुरक्षित और निश्चित रिटर्न पाना चाहते हैं। यह स्कीम खासतौर पर 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए बनाई गई है। आज हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
#Utility #National #SeniorCitizenSavingScheme #ScssInterestRate #GovernmentSavingScheme #SeniorCitizenInvestment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:48 IST
SCSS: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार चला रही ये शानदार स्कीम, निवेश करने पर मिल रहा बंपर रिटर्न #Utility #National #SeniorCitizenSavingScheme #ScssInterestRate #GovernmentSavingScheme #SeniorCitizenInvestment #VaranasiLiveNews
