BHU: सेमेस्टर परीक्षा में पूछा- क्या इस्लाम हिंसक धर्म और कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों के लिए हितकारी थी
Varanasi News: बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाओं में पूछे गए सवालों पर विवाद हो रहा है। एमए और बीए की परीक्षाओं में इस्लाम और कांग्रेस की स्थापना से जुड़े विवादित सवाल आए हैं। सोशल मीडिया पर भी पेपर वायरल है। एमए इतिहास के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में सवाल संख्या 5 में पूछा गया है कि इस्लाम दर्शन में अभिव्यक्त शांति की अवधारणा का विश्लेषण करें। कई आलोचकों का मानना है कि इस्लाम अपने व्यवहार में दुनिया का सबसे हिंसक धर्म है। इतिहास से उपयुक्त उदाहरणों से इस बात के समर्थन या असहमति के बारे में लिखें। इसके अलावा हाल ही में बीएचयू के बीए ऑनर्स के पांचवें सेमेस्टर में एक पेपर पूछा गया था कि कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजी प्रशासन के लिए अत्यंत हितकारी घटना मानी जाती है। क्या आप इससे सहमत हैं। तर्कसंगत उत्तर दीजिए।
#CityStates #Varanasi #BhuSemesterExamDate2025 #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 00:39 IST
BHU: सेमेस्टर परीक्षा में पूछा- क्या इस्लाम हिंसक धर्म और कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों के लिए हितकारी थी #CityStates #Varanasi #BhuSemesterExamDate2025 #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
