Una News: भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम के चयन ट्रायल 12 से
संवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से अंब कॉलेज में आगामी राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह चयन प्रक्रिया 12 जनवरी को सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब में संपन्न होगी। एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राज कुमार जम्वाल ने बताया कि इन ट्रायल्स के माध्यम से यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में लड़के, लड़कियों, पुरुषों एवं महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 3 से 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं भारतीय भारोत्तोलन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रायल्स का आयोजन चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार पटियाल की अध्यक्षता में किया जाएगा। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन भारोत्तोलकों ने हाल ही में अरनी विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दौरान क्वालीफाई कर लिया है, उन्हें इन ट्रायल्स में दोबारा भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यह अवसर विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए है जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए थे अथवा किसी कारणवश उस समय क्वालिफाई नहीं कर सके थे।
#SelectionTrialsForTheStateTeamForTheWeightliftingChampionshipFrom12th #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:36 IST
Una News: भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम के चयन ट्रायल 12 से #SelectionTrialsForTheStateTeamForTheWeightliftingChampionshipFrom12th #VaranasiLiveNews
