Meerut News: मेरठ के तीन क्रिकेटरों का यूपी अंडर 14 कैंप में चयन
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए नौ जनवरी से कानपुर के कमाल क्लब में कैंप लगा है। इसमें मेरठ के तीन क्रिकेटरों का चयन किया गया है। इसमें अंश मित्तल, जयवर्धन बिधुड़ी और केशव का चयन किया गया है। इस कैंप में प्रदेशभर से 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें से तीन खिलाड़ी मेरठ के हैं। अंश मित्तल और जयवर्धन का चयन किसी एक टूर्नामेंट का परिणाम नहीं है। वह पिछले कई वर्षों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें डिस्ट्रिक्ट लीग में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद जोनल लीग में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी आयु वर्ग में शतक लगाकर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया। अंश मित्तल दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से गेम सिटी एरेना में अभ्यास कर रहे हैं। जयवर्धन आलराउंडर हैं। वह भी दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और गेम सिटी एरेना में कोच यजुवेंद्र कृष्णार्थी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। यजुवेंद्र वर्तमान में झारखंड रणजी टीम के कोच भी हैं। जयवर्धन एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज भी हैं। वहीं, केशव डीएमए स्कूल के छात्र हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। खिलाड़ियों के चयन पर गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने कहा कि यह चयन न खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है और इससे अन्य प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
#Selection #Players #Meerut #Jaivardhan #Camp #Ansh #Mittal #League #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:03 IST
Meerut News: मेरठ के तीन क्रिकेटरों का यूपी अंडर 14 कैंप में चयन #Selection #Players #Meerut #Jaivardhan #Camp #Ansh #Mittal #League #VaranasiLiveNews
