Sehore news: जमीन विवाद में बेरहमी से युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से किया वार, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जिले के रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले मट्टागांव की शांत रात अचानक चीखों और खून से लाल हो उठी। 22 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे, जमीन विवाद और वर्षों पुरानी रंजिश ने एक और परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। गांव के ही युवक मनीष कीर (25) पिता गम्भीरसिंह कीर ने अपने साथी के साथ मिलकर धनराज कीर (50) पिता स्व. रामप्रसाद कीर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सिर, गर्दन और शरीर पर लगातार किए गए वारों से धनराज मौके पर ही ढेर हो गया। वारदात से गांव में दहशत फैल गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर धनराज का छोटा भाई रामराज कीर थाने पहुंचा। कांपती आवाज और आंसुओं के बीच उसने पुलिस को बताया कि मनीष कीर ने पुरानी दुश्मनी और जमीन विवाद के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। रामराज की शिकायत पर थाना रेहटी में बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। ये भी पढ़ें:Ujjain News:लव जिहाद को लेकर फिर बवाल, महिदपुर रोड बंद, आरोपी का जुलूस निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। श्री कहारे ने बताया कि पुलिस ने रात-दिन एक कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सटीक सूचना पर 23 दिसंबर को मुख्य आरोपी मनीष कीर को मट्टागांव से दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी टूट गया और अपने बयान में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वही कुल्हाड़ी बरामद की, जिस पर खून के निशान अब भी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। धनराज की मौत से मट्टागांव में मातम पसरा हुआ है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #LandDispute #MurderWithAxe #AccusedArrested #SehoreNews #RehtiPoliceStation #SdopBudhni #TerrorInTheVillage #Mattagaon #MurderDueToOldRivalry #AxeRecovered #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 11:51 IST
Sehore news: जमीन विवाद में बेरहमी से युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से किया वार, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #LandDispute #MurderWithAxe #AccusedArrested #SehoreNews #RehtiPoliceStation #SdopBudhni #TerrorInTheVillage #Mattagaon #MurderDueToOldRivalry #AxeRecovered #VaranasiLiveNews
