Sehore news: कड़कड़ाती ठंड ने छीनी जिंदगी, एटीएम के सामने मिली बुजुर्ग की लावारिस लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीहोर की सर्द सुबह ने शहर को ऐसा दृश्य दिखाया, जिसने हर संवेदनशील दिल को झकझोर दिया। शुगर फैक्ट्री मार्ग स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। ठंड इतनी भीषण थी कि मानो रातभर मौत उसके चारों ओर घूमती रही और आखिरकार उस बेसहारा इंसान को अपने आगोश में ले लिया। कोई कंबल नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई अपना नहीं, बस ठिठुरती देह और खामोश अंत। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग रोज की तरह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। वह अक्सर सड़क किनारे, दुकानों के सामने या एटीएम के पास ही सो जाता था। मंगलवार की रात भी वह एटीएम के सामने ही लेटा हुआ था। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो लोगों को शंका हुई। पास जाकर देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरी रात वह ठंड से लड़ता रहा और अंत में जीवन की जंग हार गया। ये भी पढ़ें:Satna News:मैहर जा रहे श्रद्धालुओं की वैन में लगी आग, स्टीयरिंग जाम होने के बाद पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम मौके पर पहुंची। पॉवर हाउस चौराहा क्षेत्र के पार्षद अजय पाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों के लगातार फोन आ रहे थे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंचते ही सच्चाई सामने आई। शव को सम्मानपूर्वक ढंककर पंचनामा तैयार कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #BitterColdTookAwayLife #Atm #DeadBodyOfAnElderlyPerson #SugarFactoryRoad #ElectricityDistributionCompanyOffice #StateBankOfIndia #MunicipalCouncil #DeathDueToCold #PowerHouseSquare #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore news: कड़कड़ाती ठंड ने छीनी जिंदगी, एटीएम के सामने मिली बुजुर्ग की लावारिस लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #BitterColdTookAwayLife #Atm #DeadBodyOfAnElderlyPerson #SugarFactoryRoad #ElectricityDistributionCompanyOffice #StateBankOfIndia #MunicipalCouncil #DeathDueToCold #PowerHouseSquare #VaranasiLiveNews