Bihar: बम से उड़ाने की धमकी के बाद आरा सिविल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट; अधिवक्ताओं ने क्या मांग की?

पटना समेत बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। सबसे पहले पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिलने की जानकारी सामने आई। इसके बाद किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को भी इसी तरह की धमकियां दिए जाने की बात उजागर हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज हो गई। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के विभिन्न न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। यह भी पढ़ें-Bihar News:ठंड के ट्रिपल अटैक से बढ़ी परेशानी, बर्फीली हवाओं और कोहरे से आमजन परेशान आरा सिविल कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा इसी क्रम में भोजपुर जिले के आरा सिविल कोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। अधिवक्ताओं ने क्या कहा आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना है कि बिहार सरकार और बिहार पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिवक्ता शशि सक्सेना ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और इस तरह की धमकी देने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि धमकी देने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जाने से ही भविष्य में कोई भी व्यक्ति या समूह ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा।

#CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बम से उड़ाने की धमकी के बाद आरा सिविल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट; अधिवक्ताओं ने क्या मांग की? #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews