Kaushambi News: सचिव के सुसाइड नोट मामले में तलाश तेज, तीन टीमें गठित
सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के बंथरी गांव निवासी ग्राम विकास अधिकारी के सचिव रामगोविंद के कथित सुसाइड नोट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सचिव के लापता होने और ब्लैकमेलिंग के आरोपों के बीच परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि सचिव की तलाश और सुसाइड नोट मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। पहली टीम प्रयागराज के झूंसी गई है, जहां सुसाइड नोट में नामजद युवती और उसके एक करीबी युवक से पूछताछ की जाएगी। दूसरी टीम रामगोविंद की तैनाती वाले गांव मकदूमपुर ढोकसहा पहुंचकर उनके कार्यस्थल और स्थानीय लोगों से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है। जबकि तीसरी टीम विभागीय अधिकारियों से मिलकर रामगोविंद से संबंधित जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे रामगोविंद की बाइक सरायअकिल स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास एक मैकेनिक की दुकान पर खड़ी मिली थी। बाइक की डिगी से उनका फोन बरामद हुआ है। मोबाइल की जांच में झूंसी की युवती से हुई बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं परिजनो रामगोविंद की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
#SearchIntensifiedInSecretary'sSuicideNoteCase #ThreeTeamsFormed #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:21 IST
Kaushambi News: सचिव के सुसाइड नोट मामले में तलाश तेज, तीन टीमें गठित #SearchIntensifiedInSecretary'sSuicideNoteCase #ThreeTeamsFormed #VaranasiLiveNews
