Baran News: धार्मिक भावनाएं भड़काने की पोस्ट का मामला, एसडीपीआई अध्यक्ष गिरफ्तार; पुलिस पूछताछ जारी
बारां जिले में धार्मिक भावनाएं भड़काने से जुड़े एक मामले में पुलिस ने एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। बारां सदर थाना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वायरल पोस्ट से जुड़ा विवाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि आरोपी की पहचान राजपुरा वार्ड निवासी अब्दुल अजीज पठान के रूप में हुई है। उनके अनुसार 25 अगस्त 2024 को अब्दुल अजीज द्वारा सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट वायरल की गई थी, जिसमें भगवाधारी संत के गले में फांसी का फंदा दर्शाया गया था। पुलिस का कहना है कि यह पोस्ट हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी और इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका पैदा हुई। मामला दर्ज कर शुरू हुई जांच घटना के सामने आने के बाद थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस के अनुसार पोस्ट का उद्देश्य धार्मिक भावनाएं भड़काना और समाज में तनाव पैदा करना था। इसी आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather:अगले सप्ताह से प्रदेश में ठंड और कोहरे में आएगी तेजी, IMDने जारी किया अलर्ट पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां इस प्रकरण में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों रिसालत अली, जुनैद अंसारी, शाहरूख और रेहान अली को 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर चुकी है। एसडीपीआई अध्यक्ष अब्दुल अजीज घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ और आगे की कार्रवाई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है, ताकि पोस्ट से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। इस कार्रवाई में सीआई हीरालाल, कौशल किशोर और मुकेशचंद सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
#CityStates #Crime #Baran #Rajasthan #BaranRajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 06:50 IST
Baran News: धार्मिक भावनाएं भड़काने की पोस्ट का मामला, एसडीपीआई अध्यक्ष गिरफ्तार; पुलिस पूछताछ जारी #CityStates #Crime #Baran #Rajasthan #BaranRajasthan #VaranasiLiveNews
