Yamuna Nagar News: एसडीएम ने सीएचसी और राशन डिपो का किया निरीक्षण

व्यासपुर। एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने शुक्रवार को कपूरी कलां गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अजीजपुर कलां में राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों का उपस्थिति एवं मूवमेंट रजिस्टर चेक किया जोकि सही पाया गया। सभी कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बना हुआ मिला। विभाग का ओपीडी रजिस्टर चेक किया गया। सीएचसी में उपस्थित मरीजों ने बताया कि डॉक्टर सही उपचार कर रहे हैं और उन्हें दवाइयां भी मिलती हैं। स्टाफ का मरीजों के प्रति व्यवहार भी ठीक है।एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखी दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया, जोकि सही मिला। पीने के पानी, शौचालय व सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। इसके बाद वे अजीजपुर कलां में राशन डिपो के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान राशन डिपो होल्डर की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले राशन के उचित मूल्यों का चार्ट प्रदर्शित किया गया। राशन के स्टॉक व वितरण से संबंधित जानकारी ठीक से की गई थी। एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा माप-तोल मशीन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। लाभार्थियों से वसूल किए जाने वाली राशि को भी चेक किया गया। राशन डिपो धारक पीओएस मशीन के माध्यम से राशन वितरित कर रहे हैं। लाभार्थियों के आधार नंबर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लिंक किए गए हैं। उन्होंने राशन डिपो पर आए लोगों से भी बातचीत की। संवाद

#SDMInspectedCHCAndRationDepot #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 14, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: एसडीएम ने सीएचसी और राशन डिपो का किया निरीक्षण #SDMInspectedCHCAndRationDepot #VaranasiLiveNews