Noida News: तीन युवक हथियारों संग गिरफ्तार, लूट की फिराक में थे आरोपी

माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि शनिवार रात लखनावली की ओर से डम्पिंग यार्ड के पास से तीनों को पकड़ गया है। आरोपियों की पहचान हरदोई निवासी मोनू सिंह, गाजियाबाद के रिहान व गांव ककराला निवासी सलीम के रूप में हुई है। बरामद बाइक की जांच में उसका पंजीकरण नंबर सामने आया, लेकिन आरोपी वाहन के कोई कागजात नहीं दिखा सके। बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया।

#Gsfd #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Gsfd



Noida News: तीन युवक हथियारों संग गिरफ्तार, लूट की फिराक में थे आरोपी #Gsfd #VaranasiLiveNews