Noida News: चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को 130 मीटर रोड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुरादनगर के इंतजार उर्फ सोनू (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक चाकू बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी से बाइक के कागज मांगे तो नहीं दिखा सका था। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की होने का जुर्म कुबूल किया। आरोपी बाइक चुराकर कम दाम पर लोगों को बेच देता था। बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में दिया गया है।
#Sgfd #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:35 IST
Noida News: चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार #Sgfd #VaranasiLiveNews
