Ayodhya News: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, शाम तक वापसी
अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कार्यकारिणी सी पद के लिए सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए। बृहस्पतिवार सुबह नामांकन पत्रों की जांच होगी और दोपहर दो बजे के बाद प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों की सही स्थिति सामने आएगी।नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई सूचना के अनुसार अध्यक्ष पद पर कालिका प्रसाद मिश्रा, बब्बन प्रसाद चौबे, वाईबी मिश्र, सूर्यभान वर्मा व जुगल किशोर मिश्रा ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार उपाध्याय, अंजनी कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, राजेश पांडेय, रणधीर यादव व धनुष श्रीवास्तव, महामंत्री पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार चौबे, श्री प्रकाश दूबे, राजेश कुमार यादव, अजय कुमार वर्मा, शैलेंद्र जायसवाल व योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने परचा भरा है।संयुक्त मंत्री प्रथम के पद पर संतोष कुमार मिश्रा व मनोज कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री द्वितीय पद पर पियूषमय त्रिपाठी, अखंड प्रताप यादव व अजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद तिवारी, जय प्रकाश पाल, अशोक कुमार दूबे व महेंद्र प्रताप तिवारी, कार्यकारिणी ए के लिए रामजी गुप्ता, पंकज द्विवेदी, राम चंदर यादव, हरिराम शुक्ला व दुर्गा प्रसाद सिंह ने नामांकन किया है। कार्यकारिणी बी के लिए विजय नारायण तिवारी, अभय प्रताप सिंह, कौशल कुमार व बद्री प्रसाद यादव और कार्यकारिणी सी के लिए गोपाल त्रिपाठी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अमित तिवारी, मो. सलीम, प्रदीप कुमार सिंह, अमित कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी व रुद्र प्रकाश मिश्रा ने परचा भरा है।
#ScrutinyOfNominationPapersWillTakePlaceToday #WithdrawalByEvening #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 21:03 IST
Ayodhya News: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, शाम तक वापसी #ScrutinyOfNominationPapersWillTakePlaceToday #WithdrawalByEvening #VaranasiLiveNews
