सर्दी का डबल अटैक: कोहरे और सर्द हवा से कांपे लोग, इन जिलों में स्कूलों का बदला समय; आदेश जारी

शाहजहांपुर जिले में कोहरे और सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस बजे से खुलेंगे। अब तक परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह नौ से तीन बजे तक हो रहा था। सर्दी बढ़ने व घने कोहरे में बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आने पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक राशिद अली से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर स्कूलों में समय परिवर्तित करने की मांग की थी। इसके बाद डीएम ने ठंड व कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से करने के निर्देश दिए हैं। लखीमपुर खीरी जिले में भी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित होंगे। उधर, पीलीभीत जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की वजह से कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदला गया है। ये स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया।

#CityStates #Bareilly #Budaun #Shahjahanpur #LakhimpurKheri #UttarPradesh #SchoolTimings #Fog #ColdWave #Weather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सर्दी का डबल अटैक: कोहरे और सर्द हवा से कांपे लोग, इन जिलों में स्कूलों का बदला समय; आदेश जारी #CityStates #Bareilly #Budaun #Shahjahanpur #LakhimpurKheri #UttarPradesh #SchoolTimings #Fog #ColdWave #Weather #VaranasiLiveNews