Weather: कोहरे के साथ सर्दी के सितम से कांपे लोग, इस जिले में स्कूलों का समय बदला; आदेश जारी
बदायूं जिले में पिछले दो दिन से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। कोहरे का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए डीएम अवनीश राय के निर्देश पर बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। बीएसए ने बताया कि अगले आदेश तक कक्षा आठ तक के परिषद, माध्यमिक, सहायता प्राप्त समेत सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस से शाम तीन बजे तक खुलेंगे। यह आदेश मंगलवार से लागू रहेगा। सड़कों पर छाया कोहरा, दो मीटर रह गई दृश्यता जनपद में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) लगभग शून्य हो गई। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो लोगों को राहत मिली। दिन ढलते ही कोहरे ने फिर प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। कमोवेश मंगलवार को भी यही हाल है। तड़के से ही घना कोहरा छा गया। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। घने कोहरे के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। वाहन चालकों दो मीटर के आगे का बिल्कुल भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे उन्हें बेहद धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा। खासकर सुबह कार्यालय जाने वाले लोग और किसान परेशान नजर आए। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले।
#CityStates #Budaun #Fog #Weather #School #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 07:30 IST
Weather: कोहरे के साथ सर्दी के सितम से कांपे लोग, इस जिले में स्कूलों का समय बदला; आदेश जारी #CityStates #Budaun #Fog #Weather #School #VaranasiLiveNews
