Una News: स्कूलों के समारोह शाम 4.30 बजे तक समाप्त किए जाने के आदेश

लोहारा स्कूल घटना के बाद शिक्षा विभाग सख्तसालाना पारितोषिक वितरण समारोह को लेकर अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी संवाद न्यूज एजेंसी नंदपुर(ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान सामने आए विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए वार्षिक समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रमों के आयोजन और समय को लेकर अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं।शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में लोहारा स्कूल की घटना सहित विभिन्न रिपोर्टों के माध्यम से यह संज्ञान में आया है कि कई विद्यालयों में वार्षिक समारोह दोपहर बाद शुरू होकर देर शाम तक चलते हैं। इससे विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार के वार्षिक समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम हर हाल में शाम 4.30 बजे तक समाप्त किए जाएं।अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मुख्यातिथि के विलंब से पहुंचने की स्थिति में भी विद्यार्थियों के कार्यक्रम में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। कार्यक्रम को समय पर आरंभ करना संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूल परिसरों में बाहरी तत्वों की उपस्थिति को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे आयोजनों के दौरान आउटसाइडरों एवं असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए स्थानीय पुलिस से पूर्व समन्वय करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। अधिसूचना में यह भी साफ किया गया है कि इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल प्रमुखों और संस्थान प्रमुखों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।लोहारा स्कूल में देर शाम तक चले समारोह के दौरान बाहरी युवकों की ओर से कथित रूप से छात्राओं से बदसलूकी का मामला सामने आया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह अधिसूचना जारी की है। विभाग के इस निर्णय को विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम और आवश्यक कदम माना जा रहा है। इस संबंध में जिला उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों को जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही लोहारा स्कूल की घटना की जांच के लिए विभागीय टीम गठित की गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

#SchoolFunctionsOrderedToEndBy4:30P.m. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: स्कूलों के समारोह शाम 4.30 बजे तक समाप्त किए जाने के आदेश #SchoolFunctionsOrderedToEndBy4:30P.m. #VaranasiLiveNews