Amritsar News: स्कूल के बच्चों ने बनाया पहला सिख रोबोट, बम डिफ्यूज करने में सक्षम होने का दावा

-दा रैनेसा स्कूल के 6वीं से 12वीं कक्षा के करीब 15 विद्यार्थियों ने तीन महीने की मेहनत से बनाया, नाम रखा जनीज ---मानसा। मानसा जिले के दा रैनेसा स्कूल के 6वीं से 12वीं कक्षा के करीब 15 विद्यार्थियों ने तीन महीने की मेहनत के बाद सिख रोबोट जनीज तैयार किया है। यह रोबोट भावना रहित होने के बावजूद कई जरूरी काम कर सकता है। स्कूल का दावा है कि जनीज बम डिस्फ्यूज करने, आग बुझाने, घर में गैस सिलेंडर लीक होने पर अलर्ट देने और बारिश में कपड़े भीगने की सूचना देने जैसे कार्य कर सकता है।छात्राओं पराची, नमरीत कौर, अगमवीर सिंह, मेहरप्रताप सिंह सिद्धू और रिदेजोत कौर खुशरीत सिंह ने रोबोट का सड़क पर ट्रायल किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि रोबोट ऊंची जगहों पर जाकर कार्य कर सकता है और घर के भीतर विभिन्न काम कर सकता है।प्रिंसिपल सुखविंद्र कौर और अध्यापक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनीज हर व्यक्ति की बात सुनकर उत्तर दे सकता है और पूछने पर अपना नाम भी बता देता है। इसे अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किया गया है, जहां विद्यार्थियों को तकनीक और नवाचार की शिक्षा दी जाती है। इसके लिए एडीएनओ और मिनी कंप्यूटर रसवरी का प्रयोग किया गया।भविष्य की योजनास्कूल प्रशासन ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में रोबोट में सुधार कर इसे राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा। यह पहला पंजाबी रोबोट होने का भी दावा करता है। अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत 2016 में नीति आयोग के मिशन के तहत हुई थी।

#SchoolChildrenCreateFirstSikhRobot #ClaimItCanDefuseBombs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: स्कूल के बच्चों ने बनाया पहला सिख रोबोट, बम डिफ्यूज करने में सक्षम होने का दावा #SchoolChildrenCreateFirstSikhRobot #ClaimItCanDefuseBombs #VaranasiLiveNews