Raid: अलीगढ़ में घर से हिक्स थर्मामीटर फैक्टरी तक दस्तावेजों की स्कैनिंग, डिजिटल डेटा और बैंक लॉकर्स भी खंगाले
अलीगढ़ की मशहूर थर्मामीटर निर्माता कंपनी हिक्स की फैक्टरी और उसके मालिक के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आईटीआई रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट फैक्टरी और कंपनी के प्रमोटर्स हरि प्रकाश गुप्ता व सिद्धार्थ गुप्ता के सेंटर प्वाइंट स्थित आवास पर अपनी पकड़ और मजबूत की। कार्रवाई अब अपने सबसे निर्णायक और अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। तीसरे दिन जांच टीम का मुख्य फोकस साक्ष्यों के मिलान पर रहा। सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों, फैक्टरी मैनेजरों और अकाउंटेंट्स को आमने-सामने बिठाकर लंबी पूछताछ की। घर से बरामद हुए कैश और जेवरातों का मिलान फैक्टरी के बहीखातों और स्टॉक रजिस्टर से किया जा रहा है, ताकि अघोषित संपत्ति का पता लगाया जा सके। कार्रवाई के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने फैक्टरी और आवास से मिले कंप्यूटर, सर्वर, हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन का पूरा डेटा क्लोन किया है। बताया जा रहा है कि कुछ कंप्यूटरों और फाइलों में पासवर्ड लगे होने के कारण जांच में बाधा आई, जिसे साइबर विशेषज्ञों की मदद से क्रैक कराया गया। डेटा एनालिसिस के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई समानांतर अकाउंटिंग (कच्चा-पक्का खेल) तो नहीं चल रहा था। आईटी विभाग की टीम बृहस्पतिवार को प्रमोटर्स को लेकर उनके बैंक लॉकर्स तक भी पहुंची। लॉकर में मौजूद कीमती सामान और निवेश संबंधी दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की गई है। साथ ही टीम ने एक विस्तृत पंचनामा तैयार किया है, जिसमें जब्त किए गए नकद, ज्वेलरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों का ब्योरा दर्ज किया गया है।तीन दिनों की छापे के बाद अब टीम जब्ती की अंतिम सूची तैयार करने में जुटी है। कई महत्वपूर्ण फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिन संपत्तियों या दस्तावेजों का संतोषजनक हिसाब नहीं मिल पा रहा है, उन्हें विभाग द्वारा सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
#CityStates #Aligarh #HicksThermometerAligarh #IncomeTaxDepartmentRaids #HicksThermometerFactory #HariPrakashGuptaHicks #AligarhNews #SiddharthGuptaHicks #YatarthGuptaHicks #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:45 IST
Raid: अलीगढ़ में घर से हिक्स थर्मामीटर फैक्टरी तक दस्तावेजों की स्कैनिंग, डिजिटल डेटा और बैंक लॉकर्स भी खंगाले #CityStates #Aligarh #HicksThermometerAligarh #IncomeTaxDepartmentRaids #HicksThermometerFactory #HariPrakashGuptaHicks #AligarhNews #SiddharthGuptaHicks #YatarthGuptaHicks #VaranasiLiveNews
