साैरभ हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ साहिल और मुस्कान की बर्बरता का खुलासा, डाॅक्टर भी रह गए दंग
फिल्मों के पोस्टर और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो शेयर किए जाते हैं, जिनमें एक दिल बनाकर उसमें तीर घुसा होता है और उससे खून रिस रहा होता है। ठीक ऐसा ही सौरभ के दिल का हाल था। चाकू के तीन वार उसके दिल पर किए गए। इससे दिल क्षतिग्रस्त था। सौरभ का जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरत में है। दो दिन हो गए, मगर उनके जहन में अब भी सौरव का शव घूम रहा है।
#CityStates #Meerut #WifeKilledHusband #UpNews #मेरठसाैरभहत्याकांड #मेरठक्राइमन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #सिटीन्यूज #पतिकीहत्या #मेरठहत्याकांड #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 19:59 IST
साैरभ हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ साहिल और मुस्कान की बर्बरता का खुलासा, डाॅक्टर भी रह गए दंग #CityStates #Meerut #WifeKilledHusband #UpNews #मेरठसाैरभहत्याकांड #मेरठक्राइमन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #सिटीन्यूज #पतिकीहत्या #मेरठहत्याकांड #VaranasiLiveNews
