शिल्पा शिंदे के बाद भाबीजी घर पर हैं 2.0 में सौम्या टंडन की वापसी? 'धुरंधर' फेम एक्ट्रेस ने दिया जवाब
टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में शुमार भाबीजी घर पर हैं एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के नए वर्जन भाबीजी घर पर हैं 2.0 में शिल्पा शिंदे की वापसी ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इसी के साथ सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट गलियारों में यह चर्चा भी तेज हो गई कि क्या शो की पहली गोरी मैम यानी सौम्या टंडन भी एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट सकती हैं। अब इन कयासों पर खुद सौम्या टंडन ने चुप्पी तोड़ी है। सौम्या ने अटकलों पर लगाया विराम शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद से ही फैंस पुराने किरदारों को फिर से देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। खासतौर पर सौम्या टंडन, जिन्होंने अनीता नारायण मिश्रा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी, उनकी वापसी की खबरों ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी। हालांकि, इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सौम्या ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इस शो का हिस्सा बनने नहीं जा रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) यह खबर भी पढ़ें:इक्कीस के लिए क्यों रिजेक्ट हुए वरुण धवन डायरेक्टर ने बताया अगस्त्य नंदा कैसे बने पहली पसंद सौम्या टंडन ने दिया जवाब 'जूम' टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सौम्या टंडन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका भाबीजी घर पर हैं 2.0 में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह अपने करियर में आगे बढ़ चुकी हैं और इस समय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उनके मुताबिक, जब वह किसी नए रास्ते पर आगे बढ़ चुकी हैं, तो पुराने शो में वापसी का सवाल ही नहीं उठता। गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने साल 2020 में भाबीजी घर पर हैं को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद शो में अनीता भाभी के किरदार को पहले नेहा पेंडसे ने निभाया और फिर विदिशा श्रीवास्तव इस रोल में नजर आईं। हालांकि, सौम्या की लोकप्रियता ऐसी रही कि आज भी दर्शक उन्हें उसी किरदार में याद करते हैं। धुरंधर में नजर आईं सौम्या टंडन टीवी के अलावा सौम्या टंडन ने अब फिल्मों की ओर भी कदम बढ़ा दिया है। हाल ही में वह फिल्म धुरंधर में नजर आईं, जहां उन्होंने अक्षय खन्ना के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाई थी। सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद उनके अभिनय को सराहा गया। सौम्या ने यह भी संकेत दिया कि फिल्म के सीक्वल धुरंधर 2 में उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं होगी, क्योंकि कहानी के अनुसार उनके किरदार की मौत पहले ही हो चुकी है। हालांकि, दर्शकों को उनकी झलक जरूर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि धुरंधर पार्ट 2 अगले साल मार्च में रिलीज होगी, जिसमें रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। पहले पार्ट को रिलीज हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
#Television #Entertainment #National #SaumyaTandon #ShilpaShinde #BhabijiGharParHain2.0 #SaumyaTandonReturn #ShilpaShindeComeback #AnitaBhabhi #GoriMem #IndianTvNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 15:09 IST
शिल्पा शिंदे के बाद भाबीजी घर पर हैं 2.0 में सौम्या टंडन की वापसी? 'धुरंधर' फेम एक्ट्रेस ने दिया जवाब #Television #Entertainment #National #SaumyaTandon #ShilpaShinde #BhabijiGharParHain2.0 #SaumyaTandonReturn #ShilpaShindeComeback #AnitaBhabhi #GoriMem #IndianTvNews #VaranasiLiveNews
