Satna News: कोर्ट में पेशी के दौरान दुष्कर्म आरोपी पर हमला, 40–50 युवकों ने की मारपीट
सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और अड़ीबाजी के आरोपी पर कोर्ट परिसर में हमला कर दिया गया। पुलिस आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश करने लाई थी, इसी दौरान अचानक हुए हमले से कुछ देर के लिए हालात बेकाबू हो गए। जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी शुभम पाल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश करने ले जा रही थी। जैसे ही आरोपी कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ। तभी करीब 40 से 50 युवक अलग-अलग झुंडों में वहां पहुंच गए और उसे घेरकर लात-घूंसे बरसाने लगे। कोर्ट परिसर में मचा अफरा-तफरी अचानक हुए हमले से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने धक्का-मुक्की करते हुए जमकर मारपीट की इस दौरान आरोपी शुभम पाल ने भी अपने बचाव में लाठी भांजने की कोशिश की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने संभाला मोर्चा, आरोपी सुरक्षित मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और आरोपी को हमलावरों के चंगुल से निकालकर सुरक्षित रूप से कोर्ट के अंदर पहुंचाया। घटना के बाद तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया और अदालत परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। ये भी पढ़ें-पनागर ज्वेलरी शॉप डकैती कांड, दूसरे प्रदेश के अपराधियों की संलिप्तता के मिले सुराग सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई मामले पर सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के द्वारान। कुछ लोगों द्वारा मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया है और आरोपी पर दर्ज संगीन आरोपों के चलते लोगों में आक्रोश है लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल कोर्ट परिसर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कार्यवाही जारी है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Satna #SatnaKolgawanPoliceStation #CourtPremisesAttack #RapeAccused #Assault #PoliceSecurity #CctvInvestigation #LawAndOrder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:00 IST
Satna News: कोर्ट में पेशी के दौरान दुष्कर्म आरोपी पर हमला, 40–50 युवकों ने की मारपीट #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Satna #SatnaKolgawanPoliceStation #CourtPremisesAttack #RapeAccused #Assault #PoliceSecurity #CctvInvestigation #LawAndOrder #VaranasiLiveNews
